Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां आशा कार्यकर्ती के निधन पर चिकित्सा कर्मियों में शोक




रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी से संबद्ध ग्राम सभा अमडरिया में कार्यरत आशा कार्यकर्ती मीना देवी (55) की असामयिक निधन बुधवार की रात हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।उनके निधन पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए  स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में डा०अमित वर्मा,डा०आर.के.सिंह, डा० फूलेन्द्र सिंह, बीपीएम आशुतोष सिंह, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, अमित सिंह, एच.के.सिंह, एस.एन. त्रिपाठी, गोपाल जी पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, अनिल कुमार, पियुष रंजन, सुमित सिन्हा, रिपू सिंह आदि मौजूद रहे।




रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments