Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहले की भांति बरकरार रहेंगा रेवती रेलवे स्टेशन : जय प्रकाश साहू

 


रेवती (बलिया) छपरा बलिया रेलखंड के बीच पहले की तरह रेवती को रेलवे स्टेशन बरकरार रखा जायेगा । इस संबंध में वाराणसी मंडल के डी आर एम से वार्ता में इस आशय का प्रस्ताव रखा जायेगा। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कही। वे गत गुरूवार की देर सायं गायघाट गांव में विनोद सिंह के आवास पर भाजपा के क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे माननीय सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त व राजसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जी को पहले ही ज्ञापन दिया जा चुका है । 13 अक्टूबर से प्रस्तावित छपरा सारनाथ दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सांसद के प्रयास की सराहना की ।  उन्होंने विपक्ष द्वारा केन्द्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार को देखते हुए कार्यकर्ताओं से किसानों व जनता के बीच संवाद स्थापित कर इस बिल से होने वाले लाभ को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जितना कहा वह मात्र 15 महिने में कर दिखाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी जनता के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं चला रहें हैं । जिसका लाभ जनता को मिल भी रहा है । इसके पूर्व जिलाध्यक्ष श्री साहू ने गायघाट निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र आदित्य सिंह द्वारा आईआईटी में पूरे देश स्तर पर 871 वां रैंक हासिल करने पर मिष्ठान खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस दौरान भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष कौशल सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन चौहान, रंजन सिंह, मुकेश पांडेय, करण मौर्या आदि मौजूद रहे ।



पुनीत केशरी

No comments