Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भेदभाव जुल्म मिटायेंगे, दुनिया नई बसायेंगे, नई है डगर, नई हैं सफ़र, अब हम नारी आगे ही बढ़ते जायेंगे



बाँसडीह, बलिया । नारी शक्ति को बढ़ावा देने में जहाँ सरकार तरह - तरह की योजनाएं चला रही है। वहीं महिलाओं का भी उसी तरह उत्साह देखने को मिल रहा है। कोतवाली परिसर में शुक्रवार को महिला सशक्तीकरण के तहत आयोजन किया किया गया। जिसमें एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य , सी ओ दीपचंद्र भी उपस्थित रहे। एस डीएम दुष्यंत ने कहा कि सरकार की मंसा है कि नारी शक्ति को बढ़ावा दिया जाय। महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि  महिला हमारे देश की गर्व हैं। जिन पर हमें हर तरह से ध्यान रखना होगा। कोरोना काल चल रहा है ऐसे में सुरक्षा भी एहतियात के तौर पर बरतनी होगी। 


“महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा, पढ़-लिख कर करें रोशन जग सारा "

भाजपा नेत्री व बाँसडीह विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह ने कहा कि सरकार की हरेक योजनाओं का क्रियान्यवन करना ,कराना , हम सब का फर्ज बनता है। जिसका अधिकारीगण भी तन्मयता से लगकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम महिलाएं कहीं से कमजोर नही हैं। बस जागरूकता की जरूरत है।जिसके लिए हम सभी आज कोतवाली परिसर में उपस्थित हुए हैं। “महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा, पढ़-लिख कर करें रोशन जग सारा " इन पंक्तियों को बोलते हुए श्रीमती केतकी सिंह ने महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बाँसडीह संजय कुमार सिंह मुन्ना जी, रजना सिंह,पूनम गुप्ता, अभिषेक मिश्र मिंटू, बिजय कुमार गुल्लर, मुनजी कुमार, बिजय यादव, अभिषेक आनन्द सिन्हा,गोपाल जी गुप्ता ,आदि रहे।

No comments