Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महाविद्यालय मे सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्रों ने दिया महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन



सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के लखनापार स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर मे वुधवार को छात्र संघ अध्यक्ष अनिकेत साहनी के नेतृत्व मे छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य उदय पासवान को महाविद्यालय मे सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर पुनः ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय के 35 किलोमीटर की परिधि में कोई अन्य शासकीय महाविद्यालय नहीं है, जिससे श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं आवेदन करतें हैं। ज्ञापन में मांग किया गया है कि महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की सीटों में 1/3 (180 सीटें) वृद्धि होती रही है। जिससे बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं भी शिक्षित होकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। ज्ञापन में छात्र नेताओं ने अनुरोध किया है कि छात्र हित में निर्णय लेते हुए महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में पूर्व की भांति इस वर्ष भी 180 सीटें बढ़ाने की कृपा करें। इस दौरान छात्रनेताओं नें प्राचार्य को इस बात के लिए आगाह किया की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्र संघ समुदाय अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रविकांत तिवारी, विश्वजीत सिंह, एहसान अंसारी, अजीत कुमार, शशिकांत, रोहित, श्रीनिवास चौहान, रत्नेश दुबे, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार निषाद, आलीशान अहमद, मोहित यादव, पिंकी यादव, सुमन चौधरी व अंजय कुमार आदि शामिल रहें।


रिपोर्ट सनोज कुमार

No comments