Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वृद्घ को एसपी से शिकायत करना महंगा पड़ा, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान



नगरा, बलिया।नगरा पुलिस को वृद्ध द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर लगाई गई गुहार नागवार लगी।पुलिस ने वृद्ध को थाने लाकर हवालात में डाल दी और शांति भंग में चालान कर दी। वृद्ध का परिवार पुलिस की धौंस से दहशत में है ।अपर पुलिस महा निदेशक वाराणसी ने वृद्ध के उत्पीड़न की जांच सी ओ रसडा को सौंप दी है ।

                नगरा थाना क्षेत्र के जुड़नपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध दीनानाथ वर्मा ने पुलिस को पत्र भेजकर कर आरोप लगाया है कि हल्का का एक सिपाही दबंगो के कहने पर काश्तकारी जमीन को रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा है तथा धमकी भी दे रहा है।इन लोगो से मेरे जानमाल को खतरा है ।वृद्ध का शिकायती पत्र थाने पर आते ही नगरा पुलिस जांच के बजाय दोषी पुलिस कर्मी को वृद्ध को पकड़ने के लिए भेज दी और वृद्ध रोगी और वृद्ध के लड़के को थाने में लाकर अपमानित करते हुए हवालात में बंद कर दी तथा शांति भंग में चालान कर दिया।वृद्ध रोगी के उत्पीड़न की जानकारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता को हुई तो अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी को ट्विटर पर जानकारी दी। एडीजी वाराणसी द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेने के बाद बलिया पुलिस ने सी ओ रसडा को जांच सौंप दी है। क्षेत्र में पुलिस द्वारा वृद्ध के खिलाफ की गई कार्यवाही की चर्चा जोरों पर है। 

                                


संतोष द्विवेदी

No comments