Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत नौ पर हत्या व शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया


नगरा, बलिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दहेज हत्या और शव गायब करने का मुकदमा सास, ससुर, देवर, ननद ,पति सहित कुल 9 लोगो पर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।

       नगरा थाना क्षेत्र के चन्द्रवार निवासी उषा देवी पत्नी रामबचन चौहान ने सी जे एम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि अपनी पुत्री वंदना की शादी 19 अप्रैल 2016 को बिहार के आरा थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी मोतीलाल के लड़के राम सिंह के साथ तीन लाख नगद के अलावे अन्य सामान देकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया था।शादी के बाद से ही वंदना के ससुराल वाले बाइक , वाशिंग मशीन , महंगी टी वी की मांग करने लगे । शादी के बाद  मेरी लड़की का उत्पीड़न ससुराल वाले शुरू कर दिए और लड़की पर गर्भपात कराने का भी दबाव बनाने लगे ।गर्भपात नहीं कराने पर मार पीट कर घर से भगा दिए । इसकी सूचनाआरा पुलिस को दी  थाने पर पंचायत हुई तो मेरी लड़की को विदाई करा के ससुराल पक्ष के ले गए ।लेकिन फिर उत्पीड़न शुरू कर दिए।दोबारा उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर आरा पुलिस के सहयोग से लड़की को चन्द्रवार लाये ।28 जुलाई 20 को ससुर  देवरऔर पति चन्द्रवार आये और कहे कि अब दहेज की मांग नहीं करेंगे तब लड़की को विदाई करा के  ससुराल ले गए ।लेकिन लड़की के ससुराल वाले दहेज की मांग फिर शुरू कर दी ।इस बीच लड़की के सम्बंध में 2 अगस्त 20 को सूचना मिली कि मौत हो गयी है ।वहाँ जाने पर लड़की की ससुराल वालों ने लड़की का शव नहीं दिखाया ।लड़की की माँ ने बलिया आ करके 7 अगस्त को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर  लड़की के ससुराली जनों पर कार्यवाही की मांग की ।पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दी थी ।कोर्ट ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सास ,ससुर ,पति,देवर ,ननद सहित 9 लोगो के खिलाफ दहेज हत्या और शव गायब करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश नगरा पुलिस को दियाहै ।कोर्ट के आदेश पर नगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।



रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments