Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विसुनपुरा ग्राम सभा की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ वीडीओ को दिया ज्ञापन

 


रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के विसुनपुरा ग्राम सभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला । जो गायघाट काली स्थान , घघरौली ,बभनौली पावर हाउस , पानी टंकी के रास्ते ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सेकेटरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विकास खंड कार्यालय पर पहुंचा । विकास खंड कार्यालय पर लगभग दो घंटा चले धरना प्रदर्शन के बाद वीडीओ को संबोधित ग्राम सभा से संबंधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय को दिया । ज्ञापन में मुख्य रूप से घघरौली , बभनौली, कुआंपीपर पुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर लगे गंदगी व कूड़े के ढेर की साफ सफाई कराने की मांग , ग्राम सभा में कैम्प लगाकर विधवा , विकलांग, वृध्दा पेंशन दिलाने , ग्राम सभा के राशन कार्ड धारकों के कटे नामों युनिट को अति शीघ्र जोड़ने , घघरौली में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण , ग्राम सभा के नालो की सफाई आदि मांग शामिल रही । धरना प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को अर्जुन चौहान , राहुल चौहान , अशोक पांडेय , दिलीप कुमार , श्रीराम , अनिल चौहान , सतीश पांडेय, , गीता देवी , रीना देवी , सोमरिया देवी , मुनिया देवी , सत्यदेव राजभर आदि ने संबोधित किया । शांति व सुरक्षा के लिए थाना के एस आई सदानंद यादव मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments