Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई बैठक, सभासदों ने ईओ को दिया ज्ञापन


मनियर, बलिया। नगर पंचायत  कार्यालय में शनिवार को साफ सफाई व विकास से सम्बन्धित मुद्दों को लेकर ईओ राम बदन यादव की अध्यक्षता सभासदों संग बैठक आहूति की गई।

बैठक के दौरान नगर पंचायत में त्यौहार को देखते हुए लाईट को सुदृढ़ करना, सड़को को दुरूस्त करना, पानी, दवा छिड़काव व सड़को को दुरूस्त करने सम्बन्धित मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान सभासदों ने प्रशासक/ अधिशासी अधिकारी को संम्वोधित ज्ञापन सौपा। जिसमें दर्शाया है कि नगर पंचायत मनियर में जनहित में किए जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध मे हम सभासदों सगं दो माह पूर्व बैठक किए हो गया। लेकिन वर्तमान समय तक किसी भी कार्य की शुरुआत नही हुई। जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। अन्यथा हम सभासद गण प्रशासक / अधिशासी अधिकारी के कार्य शिथिलता के विरुद्ध जिलाधिकारी को अवगत कराने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में अमरेन्द्र सिंह, शिल्पी देवी, विनय सिंह, इफ्तेखार अहमद, अमित सिंह, शितांषु गुप्ता, प्रभुनाथ उपाध्याय, प्रभावती देवी, धनजी प्रजापति, सावित्री देवी, विनय जायसवाल, ऊषा देवी, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, अंजनी कुमार सिंह, गिरजा शंकर राय आदि सभासद मौजूद रहे।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments