Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुण्यतिथि पर सेनानी बच्चा तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि


रेवती (बलिया) क्षेत्र के चौबेछपरा ग्रामवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बच्चा तिवारी की 20 वीं पुण्य तिथि पर चौबेछपरा ग्राम में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । समारोह से पूर्व उनके फोटो चित्र पर माल्यार्पण किया गया । अपने संबोधन में प्रधानाचार्य राजू सिंह ने कहा कि सेनानी स्व. तिवारी जी ने सन 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। फरारी के दौरान अंग्रेजों ने उनका घर जला दिया था। समाजसेवी विजय चौबे ने कहा कि श्री तिवारी जी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,  कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता तथा ग्राम सभा के लगातार 20 वर्षों तक प्रधान रहें । उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों, मजलूमों व समाज की सेवा में व्यतीत कर दिया था । समारोह को मुन्ना पांडेय, सुग्रीव चौबे , डाॅ सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता प्रधान अशोक कुमार व संचालन पूर्व प्रधान विरेश कुमार तिवारी ने किया।



पुनीत केशरी

No comments