Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां संविदा कर्मियों ने किया सरकार के निर्णय का विरोध



दुबहर, बलिया । प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को  टाटा व रिलायंस के हाथों सौपे जाने की सुगबुगाहट के बाद  बिजली विभाग के प्रदेश व्यापी कर्मचारियों का आंदोलन के मद्देनजर दुबहर थानाध्यक्ष मय फोर्स सहित विद्युत उपकेंद्र दुबहर पर रविवार के दिन भारी मात्रा में पुलिस जवानो के साथ तैनात रहे।  जहां विद्युत उपकेंद्र दुबहर को चला रहे संविदा कर्मचारियों को समझाते हुए दुबहर के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पटेल ने कहा कि किसी भी हाल में विद्युत सप्लाई बंद ना की जाए जिसे आम जनता को तकलीफ हो उन्होंने कर्मचारियों को चेताया कि बिजली एक आवश्यक चीज है इसके बिना आदमी की दिनचर्या गड़बड़ हो जाती है ऐसी दशा में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रुकनी नहीं चाहिए इस मौके पर  विद्युत कर्मी अमित पांडेय कुन्नु ,विजय गिरी, सुजीत पांण्डे, गणेश तिवारी,व अन्य  कर्मचारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments