हाथरस में हुए गैंगरेप के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च
गड़वार(बलिया)हाथरस में हुए गैंगरेप के खिलाफ शनिवार की देर शाम को शंकर भारती के नेतृत्व में कस्बे के सैकडों लोगों द्वारा हांथों में नारा लिखे तख्तियां लिए कस्बा के नगरा मार्ग स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय भारती के आवास से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया।शंकर भारती ने गैंगरेप की शिकार मृतिका को जल्द से जल्द न्याय दिलाने व आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की तथा बिगड़े कानून व्यवस्था की जमकर निंदा किये।कहा कि लचर कानून व्यवस्था के कारण आये दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य घटना हो रही है।वहीं दो मिनट का मौन रखकर मृतिका की गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।कैंडिल मार्च निकालने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य संजय भारती,नौशाद आलम,विशाल कन्नौजिया,रामलाल,नागेंद्र,लोहा राम,अरुण कुमार,अंजनी कुमार"मुकुल",रामजीत, कमलेश भारती, राजेश शर्मा, सत्यप्रकाश,बालचन्द भारती सहित सैकडों लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments