Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पराली जलाने पर दो किसानों पर जुर्माना


बाँसडीह, बलिया : किसानों द्वारा पराली जलाने को लेकर जिला प्रशाशन की भौहें तन गई हैं।बाँसडीह क्षेत्र के कैथवली में सूचना पाकर पहुँची बाँसडीह की नायब तहसीलदार अंजू यादव ने दो किसानों पर कार्यवाही की साथ ही आस पास चल रही कम्बाइन मशीन मालिकों को शासन की गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया। वहीं, बिना रेपड़ चल रही कम्बाइन मशीनों को तत्काल बाँसडीह पुलिस अपने साथ लेकर चली आई। इस कार्यवाही से कम्बाइन मशीन मालिकों व किसानों में हड़कम्प मच गया।


नायब तहसीलदार अंजू यादव ने बिना रेपड़ मशीन न चलाने की चेतावनी दी। साथ ही पराली जलाने वाले दोनों किसानो पर दो हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगया। इस मौके पर एसआई रविन्द्र नाथ राय, कृषि सहायक सन्तोष कुमार, यसवंत राव, कृषि तकनीकी सहायक सुदीप सिंह, संजय सिंह, पुलिस प्रशासन आदि अधिकारी सम्बंधित धराओं में कार्यवाही करने के साथ ही लोगो को किसी भी सूरत में पराली न जलाने की चेतावनी दी।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments