Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाँसडीह में चला विद्युत विभाग का हंटर कुछ की बिजली कटी तो कुछ लोगो पर मुकदमे दर्ज

 



बाँसडीह, बलिया । विद्युत विभाग बाँसडीह द्वारा दो अलग अलग टीमें बनाकर बाँसडीह कस्बा सहित क्षेत्रो मे  अबैध  रूप से बिजली जलाने वालो में हड़कम्प मच गया।

एसडीओ विद्युत आर के यादव के  नेतृत्व में बाँसडीह कस्बे में जबरजस्त  चेकिंग  की गई।बिजली चेकिंग से लोग अपनी दुकानों को बन्द कर अन्यत्र चले गए। कस्बे में लगभग सैकड़ो कनेक्शन काटे गए।इस दौरान विद्युत सप्लाई पूरे क्षेत्र में बाधित रही। लगभग एक लाख रुपये की वसूली बिजली बकायेदारों से की गई।इस दौरान कुछ लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया।इस अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी रही ।  कस्बे सहित अन्य क्षेत्रों में लोग अपने अपने तार काटते देखे गए।बाँसडीह बड़ी बाजार ,उतररटोला, पश्चिम टोला, अम्बेडकर तिराहा,कचहरी आदि जगहों पर बिजली के कनेक्शन काटे गए।

एसडीओ आर के यादव  ने बताया कि जिसका भी बिजली का बिल बाकी हैं तत्काल जमा कराए अन्यथा पकड़े जाने पर मुकदमा कराया जाएगा  तथा आरसी के तहत पैसे की वसूली की जाएगी।




रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments