Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां बलिया में विधायक ने गरीबों का आशूं पोंछने का काम किया

 


रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रसड़ा तहसील क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र से  सटे बनियाबांध गांव में भारी बारिश के कारण नई बस्ती में दर्जनों मकानों के धराशायी हो जाने से बेघर हो चुके दर्जनों पीड़ित परिवारों को क्षेत्रीय बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने आर्थिक सहायता के अतिरिक्त राशन का सैकड़ों पैकेट भेजवाकर उनके आंसू पोछने का कार्य किया। मंगलवार की शाम  लगभग 5 बजे विधायक प्रतिनिधि व उनके छोटे अनूज रमेश सिंह बस्ती में पहुंचकर राजू प्रसाद, श्रीभगवान राजभर  दीना राजभर, महेन्द्र, रवींद्र, हीरा राजभर , रामजी , उमेश राजभर तथा योगेंद्र राजभर सहित सभी पीड़ित परिवारों में आटा, चावल, तेल, दाल, नमक, मसाला, चाय की पत्ती आदि वितरित किए। इस दौरान रमेश सिंह ने पीड़ित जनों को विश्वास दिलाया कि वे आगे भी हर संभव मदद को तत्पर रहेंगे। कहे कि पीड़ित परिवारों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह से दूरभाष पर बातचीत हुई बात चीत में विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि रसड़ा विधान सभा 358 क्षेत्र के लोग मेरे अपने है और मेरा पहला फर्ज है कि हम उनके दुख सुख में शामिल रहे। कहे कि हम रसड़ा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर है। सबके लिए मेरा दरवाजा हर समय खुला हुआ है। इस मौके पर इनल सिंह , पूर्व प्रधान महेंद्र राम, अनिल राव, रणजीत सिंह उर्फ पिंकी, अश्वनी कुमार, मुकेश सिंह  आदि मौजूद रहे।




रिपोर्ट : पिंटू सिंह

No comments