Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता के तहरीर पर पति, ससुर समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 


नगरा, बलिया। शादी के बाद दहेज में एक लाख रुपए नगद के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में नगरा पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के चंद्रवार दुगौली गांव का है।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अजीजपुर खडसरा निवासी दिनेश चौहान की पुत्री अंशू की शादी चंद्रवार दुगौली निवासी शैलेन्द्र चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान के साथ 21 अगस्त 2016 को हुआ था।आरोप है कि ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपए नगद के लिए अंशू को प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसी बीच उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया।मांग पूरी न होने पर कुछ दिनों पहले ससुरालियों ने अंशू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर रह रही है। विवाहिता के पिता ने अपने सगे सम्बन्धी एवं मित्रो के साथ कई बार पुत्री के ससुराल जाकर परिजनों को समझाया लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने अंशू की तहरीर पर पति शैलेन्द्र चौहान, ससुर वीरेंद्र, सास धर्मावती, जेठ कमलेश व देवर लालू के विरुद्ध दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

                                    


रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments