Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों महानायक के गांव में छाया अंधेरा



दुबहर, बलिया : एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शासन के निर्देशों के बावजूद अपने खून को स्याही बनाकर  देश के आजादी की पटकथा लिखने वाले शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवा के लोग 21 वी शताब्दी में भी, अंधेरे में है। 

नगवा बाजार स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर चार दिनों पहले जल गया। उपभोक्ताओं ने इसकी ऑनलाइन शिकायत बिजली विभाग में दर्ज करा दी। परंतु बुधवार तक नगवा गांव को ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो सका। 

जबकि शासन का निर्देश है कि गांव में तीन दिनो के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे।  लगातार विद्युत अनापूर्ति  से गांव के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप हो गए हैं। जिसके चलते गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश है।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments