Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात कारण से लगी आग से दो रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख


दुबहर, बलिया। क्षेत्र के अखार गांव अंतर्गत बैजनाथ छपरा में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण दो रिहायशी झोपड़िया जलकर जलकर राख हो गई ।  ज्ञात हो कि बैजनाथ छपरा में राजकुमारी देवी पत्नी राम जन्म तुरहा, तेतरी देवी पत्नी कृष्णा तुरहा कई वर्षों से झोपड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे । शनिवार की रात 12 बजे अज्ञात कारणों से उनकी झोपड़ी में आग लग गई ।  जिस में रखा घर गृहस्ती का सारा सामान अनाज कपड़ा गहना तथा राजकुमारी देवी का तीस हजार नगदी जो समूह से कर्ज लेकर घर बनाने के लिए रखी थी सब कुछ जल गया । क्षेत्रीय लोगों ने पीड़ित परिवार के मुआवजे के साथ इनके खाने पीने की व्यवस्था करने की मांग की है। 



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments