शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर हुआ स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े में कुश्ती दंगल का आयोजन
मनियर, बलिया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार की शाम गंगापुर में स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर कुश्ती दंगल हुआ। कोविड-19 के वजह से बीना किसी सुचना के भी जनपद सहित पड़ोसी जनपदों के नामी गिरामी व महिला पहलवानों ने कुश्ती दंगल में पहुंचकर हिस्सा लिया। इस कुश्ती दंगल में कुल 14 जोड़ी पहलवानों ने अपने अपने जोर की आजमाइश की छ: जोडी कुश्ती फाईनल हुई शेष बराबरी पर रही । कुश्ती का उद्घाटन सरवार ककरघट्टी के प्रधान रामदेव यादव ने फीता काटकर व विजय यादव तथा अभिनाश सिह ने पहलवानो से हाथ मिलाकर दंगल की शुरूआत करायी । दंगल के दौरान एक जोड़ी महिला पहलवान की कुश्ती बहुत ही रोचक रही। हैवी वेट मे कुश्ती केदार पहलवान जोगेशरा (बलिया) एवं मुन्ना पहलवान छपरा विहार के बीच हुई जिसमें केदार पहलवान विजयी रहे । दूसरी कुश्ती केदार पहलवान की शिव कुमार जगदरा से हुई जिसमे केदार फिर विजयी रहे । राजेंद्र पीलूई ने राजनारायण गाजीपुर को , जयप्रकाश रुपवार ने आकाश सिंह गोरखपुर को, महिला पहलवान नमृता यादव गोरखपुर ने पिंकी यादव गाजीपुर को, अरुण खरीद ने अमित मनियर को पटकनी दी। इसी तरह से विनोद खटंगी - जयप्रकाश रूपवार, संजय खटंगी- आकाश सिंह गोरखपुर, अरुण खरीद - राहुल जगदरा, साधु मुगलसराय - अंचल यादव जगदरा, आशीष गंगापुर- राहुल जगदरा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके पर समाजसेवी विजय यादव, समाजसेवी अविनाश सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राम सागर राजभर, अवधेश यादव (सोनू), राजू तिवारी सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे ।रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान, संचालन पारसनाथ तिवारी, टाइमकीपर वीरेंद्र सिंह रहे। पुजारी शिव बचन तिवारी ने अतिथियों सहित पहलवानों का आभार व्यक्त किया।
राममिलन तिवारी
No comments