बलिया में करंट लगने से गई मिठाई दुकानदार की जान, कोहराम
बलिया: गडवार थाना क्षेत्र के चोगड़ा बाजार में मिठाई निकालते समय परासिया दुकानदार की करंट लगने से झुलस गया.आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पाकर परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है.
गड़वार थाना क्षेत्र के परासिया निवासी मिठाई दुकानदार की सुशील चौरसिया उर्फ सरल प्रसाद 40 की दुकान चोगड़ा चट्टी पर है ग्राहक मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर गया अपनी दुकान से मिठाई निकालते समय करंट ने अपने जद में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से जल गया आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गया जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।परिजनों के रोने चिल्लाने से माहौल गमगीन हो गया।मृतक के छोटे छोटे तीन पुत्रीया व दो पुत्र हैकोई दीपावली के त्यौहार होने की वजह से परिवार वालों में करूंण कंदन की वजह से पूरे गांव में भी मातम पसर गया है.
By Dhiraj Singh



No comments