Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आग में स्वाहा हुआ घर गृहस्थी का सामान

 


मनियर, बलिया।  थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव में अज्ञात कारणों से शुक्रवार की शाम करीब सात  बजे मनोज बिंद पुत्र स्वर्गीय हीरा बिंद की रीहायशी  झोपड़ी में आग लग गई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया । 




मिली जानकारी अचानक   मनोज बिन्द के रीहायशी  झोपड़ी से आग की लपटें उठता देख परीजनो ने हो हल्ला मचाया आसपास के लोग के जुटे तकतक आग आग की लपटें तेज हो गयी. तेज तपीस होने  के कारण   लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया । इस आग लगी की घटना में मनोज बिंदकी झोपड़ी में रखा कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।


रिपोर्ट  राममिलन तिवारी

No comments