Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें इन पांच ब्लॉक की संस्थाओं की केवाईसी के लिए लगेगा कैम्प



बलिया: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर संस्थाओं की केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जनपद के मुरली छपरा, हनुमानगंज, गड़वार, दुबहड़, बलिया नगर तथा बैरिया के सभी 20 इण्टर कालेज तथा 145 प्राईमरी व जूनियर की मान्यता प्राप्त संस्थाओं की केवाईसी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 24 व 25 नवंबर को 10 से 5 बजे तक कैम्प का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इन विकास खण्डों में स्थित सस्थाओं को आईडी-पासवर्ड जारी कर दिया गया है। कैम्प में संस्थान के वही कर्मचारी उपस्थित होंगे, जिनका मोबाईल नम्बर सूची में अंकित है, वजह कि उसी नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। श्रीमती पांडेय ने बताया कि सूची के अनुसार संस्था के मोबाइल नम्बर, प्रधानाचार्य अथवा नोडल अधिकारी का आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो व ई-मेल आईडी साथ लाना होगा। इसी प्रकार अन्य विकास खण्ड के संस्थाओं के केवाईसी के लिए तिथि घोषित की जाएगी।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments