Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनाई गई पूर्व प्रधान स्व.डा. अजीजुद्दीन की छठवीं पुण्यतिथि

 





सिकंदरपुर, बलिया। तहसील के अंतर्गत एक मात्र आदर्श ग्राम सिवांकला के पूर्व प्रधान स्व०अजीजुद्दीन साहब की छठवीं पुण्य तिथि व सर्वदलीय श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुण्य तिथि में जिले के बड़े बड़े नेताओं ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर राजभर ने कहा कि स्व.अजीजुद्दीन साहब धुन के पक्के थे। गांव का विकास उनके रग रग में वसा था। गरीबों के हक के लिए बड़ी से बड़ी ताकत से टकराने में थोड़ा भी संकोच नहीं करते थे। उन्होंने आजीवन गरीबों के हक की लड़ाई लडा। उन्होंने ने सिवानकला को आदर्श गांव बनाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि स्व.डा. अजीजुद्दीन आज गांव के रग रग में रसे बसे हैं। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि आज हमें जरूरत है उनके दिखाए गए कदमों पर चलने की। इस दौरा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का किया वितरण। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, अरविंद सहाय, मिठाई लाल भारती, अध्यक्ष जिला पंचायत सुधीर पासवान, जमाल आलम, डॉ मदन राय, अनन्त मिश्रा, रामजी यादव, सोमेंद्र कुमार राय, मुन्नीलाल यादव, चन्द्रमा यादव, देवनरायन यादव आदि लोगो ने संबोधित किया।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राम बहादुर वर्मा व संचालन दिग्विजय सिंह ने किया। अंत में स्व. डा. अजीजुद्दीन के पुत्र तारिक अजीज ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।





रिपोर्ट  सन्तोष शर्मा

No comments