Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के ददरी मेला में आई सेव-केला व काजू-किसमिस खाने वाली भैंस, कीमत है पांच लाख

 


भैंस को यूट्यूब पर 25 लाख लोग देख चुके हैं और गुगल सर्ज इंजन में देता है प्राथमिकता






बलिया। आपने अब तक किसी भैंस को काजू, किसमिस, सेव और केला खाते नहीं सुना होगा, लेकिन ददरी मेला के नंदीग्राम में एक ऐसी भैंस आई है, जो पशु चारे के साथ-साथ काजू, किसमिस, सेव और केला भी खाती है। हालांकि इसके एवज में 20 लीटर दूध भी देती है। यही नहीं यह भैंस सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रही है। यही कारण है कि यूट्यूब पर इस भैस को करीब 25 लाख लोग देख चुके हैं। गूगल ने इसे अपने सर्च इंजन में भी प्राथमिकता दे रखी है। इस मुर्रा भैंस की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। ददरी मेला के नंदी ग्राम में मंगलवार को यह भैंस पशु व्यापारियों और लोगों के आकषर्ण का केंद्र रही।


इस पांच लाख की भैंस के स्वामी वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र निवासी इत्ते सरदार यादव है। उन्होंने बताया कि भैंस के साथ तीन अन्य भैंस भी हैं, जो क्रमशः 14 लीटर और 12-12 लीटर दूध देती हैं। जिनमें एक की कीमत ढाई लाख रुपए और दो अन्य की कीमत दो लाख रुपये है। मेले में पांच लाख की भैंस की देखरेख और उसकों चारा-पानी मुहैया कराने के लिए चार लोगों को रखा गया है। इस भैंस को हरियाणा के रोहतक से चार लाख 90 हजार रुपये में खरीद कर लाये थे। ददरी मेला में बेचने के लिए लाने की बाबत पूछने पर बताया कि इस मेले में उनके बाप-दादा आते रहे हैं। उसी परंपरा के तहत वे भैंसों को लेकर मेला में आये हैं। उनकी अनुपस्थिती में उनका बेटा इस परंपरा का निर्वहन करेगा। ददरी के अलावा वह किसी मेला में नहीं जाते हैं और घर से मवेशियों का क्रय-विक्रय करते हैं। घर पर ही डेयरी संचालित होती है और दूध का कारोबार किया जाता है। ददरी मेला में बिक्री के लिए हरियाणा से चलकर उनकी 10 भैंसे और आने वाली हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक दुधारु भैंसे शामिल हैं।


रिपोर्ट धीरज सिंह


No comments