Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

"बलिया मांगे ददरी मेला" आंदोलन के क्रम में युवाओं ने फूंका नपा व जिला प्रशासन का पुतला

 


बलिया:  8 नवम्बर 2020, सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में दर्जनों महिलायें व नवजवानों ने जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन का पुतला दहन कर अपना विरोध जाहिर किया.

सागर सिंह राहुल ने कहा कि जब अयोध्या में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम आयोजित हो सकती है. बिहार में चुनाव के दौरान रैली व सभाएं हो सकती है तो ददरी मेला का आयोजन क्यों नहीं हो सकती श्री सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक ददरी मेला की अस्तित्व मिटाने में नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता व जिला प्रशासन की अंग्रेजी हुकूमत की झलक साफ दिख रही है.जिसे हम बलिया वासी कभी स्वीकार नहीं कर सकते, अगर जिला प्रशासन अपना निर्णय जल्द वापस नही करती तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे किसी भी हालत पर हम अपनी हजारों वर्ष से चली आ रही परंपरा व संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

गुरुद्वारा रोड से निकल गुदरी बाजार चौराहे तक महिलाएं व नावजनो ने नगरपालिका प्रशासन व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुवे पुतला दहन किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से- पवन तिवारी,कन्हैया अग्रवाल, पंकज वर्मा, सरिता देवी,सुजाता गुप्ता,मंशा देवी,प्रतिभा चौधरी, बिंदु वर्मा, माहेश्वरी देवी, सविता रानी, मालती देवी, पूजा श्रीवास्तव, शैलेष बारी, रोहित गुप्ता, सोनू सिंदुरिया आदि लोग उपस्थित रहे.



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments