Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टीकाकरण से वंचित परिवारों के बीच पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक, टीकाकरण कराया




रतसर (बलिया) विभिन्न बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए सीएमओ ने सभी अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी कर बचाव प्रबन्ध के साथ टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सीएचसी रतसर के अन्तगर्त विगत छः माह से टीकाकरण कार्य में बाधा बने हुए फेफना (साईं मुहल्ला ) के 6 परिवारों के सात बच्चों को सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर के नेतृत्व में वंचित बच्चों का टीकाकरण कराया गया। बताते चले कि उक्त मुस्लिम परिवार के सात बच्चों को विगत छः माह से जीवन रक्षक टीका नही लग पा रहा था। कई बार टीम द्वारा टीका लगाने का प्रयास किया जा चुका था लेकिन उक्त परिवारों द्वारा तरह-तरह के बहानेबाजी करने के कारण टीका नही लग पा रहा था। बुद्धवार को सीएचसी अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर फेफना स्थिति साई मुहल्ला पहुंचकर समझा बुझा कर टीकाकरण किया गया। उक्त टीम में नेहाल अहमद युनीसेफ, बीसीपीएम अनिल कुमार, एएनएम पिंकी यादव, आशासंगनी मीरा एवं आशा कार्यकर्ता गुड्डी देवी एवं उर्मिला उपस्थित रही।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments