Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिकारियों का आश्वाशन निकला झूठा,कल से युवा करेंगे आमरण अनशन



हल्दी, बलिया । क्षेत्र के जर्जर सड़क के निर्माण व मरम्मत नहीं किए जाने पर क्षेत्र के युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय की अध्यक्षता में क्षेत्रीय युवाओं ने जनता के सहयोग से दूसरे दिन मंगलवार को हल्दी ढाले पर शांति पूर्ण ढंग से क्रमिक अनशन को जारी रखा। पहले दिन आये तहसीलदार बलिया व पीडब्लूडी के अधिकारी का वादा भी झूठा साबित हुआ।तो वही आन्दोलन को धार देने के लिए सपा नेता मृत्युंजय तिवारी ने युवाओ को समर्थन दिया।

    क्षेत्र के युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय ने एनएच 31 से हल्दी व अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़को की मरम्मत व निर्माण की मांग के लिए युवाओं ने जिला अधिकारी बलिया को 29 अक्टूबर को पत्रक देकर 7 से 10 दिन के अंदर निर्माण व मरम्मत कराने की मांग की थी।लेकिन इस पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित युवकों ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से स्थानीय डाले पर सोमवार से जन आंदोलन की शुरुआत की थी।सूचना मिलते ही पहुचे तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा व पीडब्यूडी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मंगलवार की सुबह से कार्य शुरू होगा।लेकिन विभाग द्वारा कार्य शुरू नही होने पर जन आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा।तो वही अधिकारियों के इस रवैये से जनता व युवाओ में काफी आक्रोश व्याप्त है। आजाद भोला पाण्डेय ने बताया कि अधिकारियों के झूठे आश्वसन से हम लोग पीछे हटने वाले नही है।बुधवार से यही क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जायेगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर आकाश दुबे पूर्व अध्यक्ष, गोलू सिंह ,पीयूष पांडेय,विशाल प्रताप सिंह, मनीष सिंह दीक्षित,राहुल सिंह,छोटू उपाध्याय,विशाल दुबे,कुर्वान अंसारी,कुणाल पाण्डेय,विक्की सिंह,रवि मिश्र,अभिषेक यादव सहित सैकड़ों युवक व ग्रामीण तथा स्थानीय पुलिस के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के चिकित्सा डॉ० जगमोहन अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।


आतीश उपाध्याय

No comments