Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कथा श्रवण से सारे विकार होते हैं नष्ट : अवध बिहारी चौबे


दुबहड, बलिया : क्षेत्र के नगवा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन प्रवचन करते हुए पंडित अवध बिहारी चौबे ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। कथा श्रवण करने से प्राणी का लौकिक तथा आध्यात्मिक विकास होता है। 

जहां और युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पढ़ते थे वहीं कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ भाग्य भी कथा सुनने से जागृत हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। बतलाया कि कथा की सार्थकता तब सिद्ध होती है जब इसे अपने जीवन में व्यवहार में धारण किया जाए। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित शिवजी पाठक ,नरोत्तम पाठक, राधेश्याम पाठक ,विमल पाठक, उमाशंकर पाठक, हरिशंकर पाठक, कमल बिहारी चौबे, धनंजय उपाध्याय, श्रीकांत गिरी मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments