Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी के पहल पर पुलिया की मिट्टी हटाकर पानी का हुआ बहाव सुनिश्चित



विकास खंड रेवती के श्रीछपरा स्थित पुलिया से पानी का बहाव बंद होने से आधा दर्जन गांवो के खेत बरसाती पानी में थे डूबे 

रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खंड के छेड़ी ग्राम पंचायत के श्रीछपरा गांव स्थित पुलिया से पानी का बहाव अवरूद्ध होने से पियरौटा, रामपुर, दीघार,केवां,कंचनपुर आदि गांवों के सैकड़ों एकड़ खेत बरसात के पानी से डूबा हुआ है । इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त था । किसानों की मांग पर सोमवार को एसडीएम बैरिया प्रशान्त कुमार नायक, सीओ बैरिया राजेश कुमार त्रिपाठी व सिंचाई विभाग के जेई विवेक भारद्वाज के साथ मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी से पुलिया के पश्चिम साईड से मिट्टी हटवाना शुरू कर दिया।जिसको काशी प्रान्त के भाजपा नेता व छेड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी व अन्य गांव वालों ने यह कह कर काम बंद करा दिया कि पुलिया के उस पार हम लोगों की रवि की फसल ट्रैक्टर व आवागमन बंद होने से प्रभावित हो जायेगी । 

इसी बीच मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने किसानों व गांव के लोगों से वार्ता कर कार्य को पुनः चालू कराया।जिससे पानी का बहाव सुनिश्चित हुआ।उन्होंने तात्कालिक रूप से पुलिया से आने जाने के लिए बांस का चाचर लगवाने तथा तीन दिन के अंदर ह्यूम पाईप लगाकर मिट्टी भरने हेतू संबंधित सिंचाई विभाग के जेई को निर्देशित किया।इस दौरान, प्रधान अशोक कुमार,उदय पासवान सहित रेवती थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बैरिया, संजय कुमार त्रिपाठी, सहतवार मंटू राम सहित कई थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

------

पुनीत केशरी

No comments