Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाम में रेंगते रहे वाहन,हाँफती रही पुलिस

 


हल्दी, बलिया। बलिया बैरिया मुख्य मार्ग पर स्थित हल्दी चट्टी अति ब्यस्तम मार्गो में से एक है।क्योंकि यहाँ से बलिया, बैरिया, सहतवार तथा नैनीजोर बिहार जाने का रास्ता है।जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों व वाहनों का आना जाना रहता है। लाकडाउन के बाद शादी विवाह के चलते स्थानीय ढाले पर प्रतिदिन लोग वाहनों के साथ जाम में फंस जाते है।बुधवार के दिन जाम की स्थिति यह थी कि हल्दी थाने से लेकर भरसौता पेट्रोल पम्प तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।लोगो का पैदल चलना भी दुभर हो गया था।स्थानीय पुलिस जाम के झाम से लोगो को निकालने के लिए हाँफती रही। वही दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ की पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन इस तरफ किसी भी सक्षम अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि इसी मार्ग से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों का आना जाना होता हैं।आलम यह है कि आये दिन घंटो जाम लग जाता हैं। क्षेत्रीय लोगो ने जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सडक़ के दोनों तरफ की पटरियों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।


आतीश उपाध्याय

No comments