Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नकाबपोश बदमाशों ने फेंचाइजी संचालक से असलहे के बल पर लुटा दो लाख रुपया



नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के सिसवार राघोपुर मार्ग पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक को असलहे के बल पर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। फ्रेंचाइजी संचालक की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्वाट टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

        नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में अभिषेक कुमार सिंह की एसबीआई की फ्रेंचाइजी है। सोमवार को अभिषेक एसबीआई नगरा पर पैसा के लिए गया था लेकिन लिंक फेल होने के कारण उसे पैसा नहीं मिला और वह पैसा के लिए एसबीआई रसड़ा चला गया। वहां से वह दो लाख रुपए बैग में रखकर बाइक से फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। जैसे ही वह सिसवार राघोपुर मार्ग पर पहुंचा था कि पहले से ही मौजूद बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसकी बाइक को रोक लिए तथा असलहा सटाकर बैग छीनकर राघोपुर के तरफ भाग गए। बैग मेंदो लाख रुपए के अलावा आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के पासबुक व फ्रेंचाइजी संचालक का आधार, डीएल व पैन कार्ड भी था।घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने घटना की सूचना अपने भाई को दी तथा भाई एवं अन्य लोगो के साथ बदमाशों की खोज बीन की। सफलता नहीं मिलने पर पीड़ित ने घटना की सूचना 112पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई, वहीं एसपी देवेन्द्र नाथ, एडी एसपी संजय कुमार, सीओ रसड़ा केपी सिंह व स्वाट टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित से लूट के बाबत जानकारी प्राप्त की। क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से जहा आम जनमानस में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।

                             


संतोष द्विवेदी

No comments