Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में एक पुत्र ने पिता से रक्षा के लिए लगाई डीएम से गुहार

 



-पत्नी तथा बच्चों संग डीएम कार्यालय पर 27 नवम्बर को धरना देने की मांगी इजाजत


बलिया। जनपद के बाँसडीह तहसील के चकफुल निवासी जुबैर खाँ ने अपने पिता, भाई और शादीशुदा बहनों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनसे रक्षा के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई हैं। डीएम को लिखे पत्र में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि उनके परिवार को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। साथ ही बीबी व बच्चों को घर से निकालने की धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया है कि परिवार के लोग पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रहें है। ऐसा नहीं करने पर पैतृक सम्पति से बेदखल करने की धमकी दे रहे। 


पीड़ित ने अपने पिता व भाई पर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र के साथ घटित घटनाओं के सम्बन्ध में दिये गये आवेदन पत्रों की प्रति भी संलग्न किया है। पीड़ित ने डीएम से आग्रह किया है कि स्थायी समाधान के लिए प्रभावी दण्डात्मक कार्यवाही के लिए एसडीएम बाँसडीह व मनियर थानाध्यक्ष को आदेशित करने की गुहार लगाई है। अन्यथा की दशा में आगामी 27 नवम्बर दिन शुक्रवार को पत्नी एवं बच्चों संग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना व अनशन करने की अनुमति मांगी है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments