Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिस्टल व नकदी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा 50000 का इनामी बदमाश


बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक नरही ज्ञानेश्वर मिश्रा मय हमराह व SOG प्रभारी उ0नि.राजकुमार सिंह व उ0नि0  संजय सरोज मय टीम तथा प्रभारी नगरा विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लक्ष्मणपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद बलिया का TOP-10 अपराधी, नगरा व सिकन्दरपुर  में लूट कारित करने वाला लूटेरा चन्दन यादव S/O शिव परसन यादव ग्राम प्रधानपुर थाना रसड़ा बलिया फेफना बक्सर होकर बिहार जाने वाला है । इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते करते हुये महरेव चितबड़ा गांव  तिराहे पर समय 18.35 बजे पहुंच कर 03 टीमे बनाकर नाका बन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि कुछ समय में एक मोटर साइकिल दूर से आते दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया तो वह रफ्तार बढ़ाकर भागना चाहा कि पुलिस टीम की गाड़ी को प्रकाश में देखकर अचानक महरेव चितबड़ागांव मार्ग पर गाड़ी घुमाकर भागना चाहा कि उधर लगी पुलिस टीम में SO नगरा विवेक पाण्डेय  पुलिस टीम के साथ अचानक घेराबन्दी कर दी, जिससे घबराकर वह गाड़ी से उतरकर सड़क पर भागने लगा  इस दौरान वह पीछे मुड़ मुड़ कर फायर करने लगा । गोली चलने की आवाज सुनकर तथा पुलिस टीम के ऊपर जान मारने की नियत से फायर करते वह भागने लगा कि NH 31 से करीब 50 मीटर जाते-जाते बीच बचाव करते हुए उसको पकड़ लिया गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रू0 का इनाम घोषित किया गया था । 

पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम चन्दन यादव पुत्र शिवपरसन यादव सा0 प्रधानपुर P/S रसड़ा बलिया बताया । जामातलाशी में उसके पास से 01 अदद पिस्टल 02 खोखा कारतूस .32 बोर भी पाया गया तथा उसके पीठ पर एक लाल रंग का पीट्ठू बैग मिला उसमें एक  रजिस्टर जिसके अंदर Register for sending Account तथा 06 पेज तक कुछ व्यक्तियों का नाम पता अकाउण्ट नं0 व I.D No लिखा पाया गया तथा उसमें अभिषेक कुमार सिंह ग्राहक सेवा केन्द्र सिसवार कला नगरा लिखा मिला । 


रजिस्टर के अलावा 02 ब्लैंक चेक Ac no 385227905262  SBI जिस पर अभिशेख सिंह (ABHISEK KUMAR SINGH, तथा भारतीय स्टेट बैंक सिसवार कला बलिया सी0एस0पी0 का मुहर लगा, 03 अदद SBI नगरा की पासबुक क्रमशः संगीता देवी, सितारा देवी व श्री निवास के नाम की फोटो सहित पायी गई । बैग मे से 03 अदद फार्म खोलने हेतु खाता क्रमशः विजेन्द्र राजभर, सुदामा राजभर, खुशबू चौहान का जिस पर फोटो लगा तथा सी0एस0पी0 सिसवार कला भारतीय स्टेट बैंक का मुहर भी लगा हुआ पाया, गया, एवं Customer service Point save solutions PVT. LTD. लिखा हुआ 02 अदद फोटो कापी जिस पर अभिषेक कुमार सिंह सिसवार कला csp code  1A74Q309 अंग्रेजी में लिखा हुआ पाया गया । उसी बैग के अंदर से उपरोक्त सामान बरामद किया गया । 


पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त चन्दन यादव की जामातलाशी के दौरान उसके पहने हुए जैकेट की जेब से क्रमशः 500 की 100 नोट कुल पचास हजार रूपये जिसके ऊपर रूपया भारतीय स्टेट बै0 SAVE लिखा तथा पेन से ग्राहक सेवा केन्द्र सिसवार कला SBI रसड़ा रबड़ से लिपटा हुआ तथा पांच पांच सौ की चालीस नोट कुल बीस हजार रूपये पाया गया । पूछताछ के दौरान बैग से बरामद कागजात व रूपयों के विषय में कड़ाई की गयी तो पकड़ा गया व्यक्ति चन्दन यादव जो TOP 10 जनपद बलिया का अपराधी है द्वारा बताया जा रहा है कि दिनांक 01/10/2020 को सायंकाल 15.30 बजे सिकन्दरपुर में बनरहा गांव के सामने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से असलहा से डरा कर धमका कर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से रूपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए थे जिसमें कुल 82 हजार रूपये थे । सभी 500  500 के नोट थे । हम लोगों ने रूपयों को बराबर  बराबर बांट लिया था ।



  अभियुक्त चन्दन यादव द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 09/11/2020 को दोपहर में 12.15 बजे के आस पास गोधन सिंह की मुखबिरी पर मैने तथा अपने अन्य साथियों  के साथ मिलकर चारों लोगों ने रसड़ा बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अभिषेक सिंह ग्राम सिसवार कला नगरा को रसड़ा से ही पिछा करके तथा राघोपुर में ओवर टेक करके आगे सिसवार कला लिंक मार्ग पर पहले पहुंचकर अपनी  मोटर साईकिल रास्ते पर खड़ी करके बातचीत करते समय पास आते ही उक्त अभिषेक सिंह को गोधन सिंह के ईशारे पर रोक लिया । छोटक बैग छीनने लगा जब अभिषेक सिंह प्रतिरोध करने लगा तो मैंने उसके कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारने की धमकी देते हुए हम लोग बैग छीन लिए हम चारों लोग अपाचे मोटर साईकिल से जाम रोड पर गये वहां पर गोधन को तिराहे पर छोड़ कर बिहार भाग गये थे । हम लोगों ने लूट का बराबर  बराबर हिस्सा किया । मेरे हिस्से में पचास हजार रूपये आया था । कुल दो लाख हम लोगों ने नगरा से लूटा था । 


पकड़े गये अभियुक्त चन्दन यादव द्वारा बताया जा रहा है कि भावर कोल होते हुए अपनी पत्नी से मिलने राघोपुर गया था, वही रास्ते में मैंने अपने हिस्से का रूपया जिसमें नगरा का तथा सिकन्दरपुर लूट का बैग में छिपा कर रखा था । उसको लेकर बिहार छोटक यादव ,जो मेरा साथी है उसके घर उससे मिलने जा रहा था । अभियुक्त चन्दन यादव के कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल अपाचे RTR ग्रे रंग UP 60 A 1149 चेचिस नं0 MD634KE48F2D18479 ENO 0E4DF2754427 के विषय में कागजात मांगा गया तो नही दिखा सका और गोरखपुर से चुराने की बात बताने लगा । गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय रवाना कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments