Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बंसवरिया के प्रधान पूजा यादव को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित


मनियर, बलिया। ईमानदारी पुर्वक अपना काम करे तो  समाज में पहचान बनती है उसी की चर्चा समाज में की जाती है। बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बंसवरिया के प्रधान पूजा यादव एवं उनके प्रतिनिधि/ पति दीवान यादव की पहचान भी समाज हित में किए गए कार्यों के बदौलत ही है ।उनके विकास कार्यों के बदौलत ही उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत एवं सुरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )के अंतर्गत अत्यंत कुशलता एवं दक्षता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन किए जाने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूजा यादव द्वारा पूरे गांव को ओडीएफ से संतृप्त करा दिया गया था। यही नहीं गांव की गलियों को इंटरलॉकिंग कराने के साथ साथ विशाल पंचायत भवन का निर्माण, सामुदायिक शौचालय ,सीसी रोड ,धार्मिक स्थलों पर चबूतरा इत्यादि कार्य कराया गया है। करीब 20 लाख की लागत से विधायक निधि से ज़िला पंचायत द्वारा संपर्क मार्ग को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए इनके द्वारा कार्य प्रस्तावित किया जाना बताया जा रहा है ।समाज सेवा के बदौलत विगत एक दशक से इनके परिवार में ग्राम पंचायत की बागडोर है ।सन 2010 से 2015 तक इनके स्वसूर राजगृहि यादव प्रधान रहे। उस कारवां को महिला प्रधान के रूप में पूजा यादव आगे बढ़ा रही है। जिनको भरपूर सहयोग उनके पति दिवान यादव दे रहे हैं ।विकास कार्यों के बदौलत ही विकासखंड मनियर अंतर्गत ग्राम प्रधान  बंसवरिया का एक अलग ही पहचान है।


राममिलन तिवारी 


No comments