Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क के निर्माण व मरम्मत के लिये युवाओ ने किया जन आंदोलन




हल्दी, बलिया।क्षेत्र के जर्जर सड़क के निर्माण व मरम्मत नहीं किए जाने पर क्षेत्र के युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय की अध्यक्षता में क्षेत्रीय युवाओं ने जनता के सहयोग से सोमवार के दिन हल्दी ढाले पर शांति पूर्ण ढंग से अनिश्चित कालीन जन आन्दोलन शुरू किया गया।

    क्षेत्र के युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय ने क्षेत्रीय जनता व युवाओं के सहयोग से एनएच 31 से हल्दी गांव में जाने वाले मार्ग का पुनः निर्माण तथा अतिक्रमण हटाने ,सीताकुण्ड ढाले के नीचे पुल व बजरहां चौरस्ते तक रोड निर्माण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी बलिया को 29 अक्टूबर को पत्रक देकर 7 से 10 दिन के अंदर निर्माण व मरम्मत कराने की मांग की थी तथा पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि अगर हम लोगों की मांगें दिए गए समय के अंदर पूरी नहीं की गई। तो 9 नवंबर को हल्दी ढाले पर जन आंदोलन करने के लिए हम लोग बाध्य होंगे।लेकिन इस पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित युवकों ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से स्थानीय ढाले पर सोमवार की सुबह रामलखन बाबा के समाधि स्थल पर माथा टेकने के बाद जन आंदोलन की शुरुआत की।आजाद भोला पाण्डेय ने बताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नही की गई तो आगे चलकर यही जन आंदोलन आमरण अनशन करने को बाध्य होगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। दोपहर करीब दो बजे पहुचे तहसील सदर गुलाब चंद्रा ने युवाओं से समस्या की जानकारी लेकर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता एके सिंह तथा आशीष शुक्ल को फोन कर मौके पर बुलाया तथा उनसे बात कर कल सुबह से ही जर्जर मार्ग को मरम्मत कराने का आश्वासन दिया तथा साथ ही 10 दिन के अंदर मार्ग व पुलिये के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजवाने का आश्वासन दिया।वही युवाओ का कहना है कि जब तक काम शुरू नही

होगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।इस मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के चिकित्सा डॉ० जगमोहन अपने सहयोगियों के साथ  सचिन प्रताप सिंह,आकाश दुबे पूर्व अध्यक्ष, गोलू सिंह ,अंकित सिंह ,पीयूष पांडेय, पवन पांडेय,गणेश यादव,विशाल प्रताप सिंह, मनीष सिंह दीक्षित,राहुल सिंह,आकाश पाण्डेय,अनुराग सिंह,अमन पाण्डेय,कृष्णा सिंह,लव सिंह,नवीन चौबे,छोटू उपाध्याय,अजित सिंह, राजू कुँवर,अमूल सिह, अखिलेश राय,मोहित पाण्डेय,विशाल दुबे,अनूप,राकेश सहित सैकड़ों युवक व ग्रामीण तथा स्थानीय पुलिस के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के चिकित्सा डॉ० जगमोहन अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।



आतीश उपाध्याय

No comments