Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छपरा वाराणसी दोहरीकरण के कारण किन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तन

 


 रसड़ा (बलिया) :वाराणसी 09 नवम्बर,2020 दिन सोमवार परिचालनिक सुगमता के अंतर्गत वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों के क्रम में नन्दगंज-तरांव रेल खण्ड पर दिनांक-10.11.20 एवं दिनांक-11.11.20 को नान-इन्टरलॉक कार्य होने  एवं दिनांक-12.11.20 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरिक्षण किये जाने हेतु  निम्न विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन -

- जयनगर से 10 नवम्बर, 2020 को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी  परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

- आनंद विहार से 10 एवं 11 नवम्बर, 2020 को चलने वाली 04426 आनंदविहार-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार –मऊ-फेफना- बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। 

- रक्सौल से 11 नवम्बर, 2020 को चलने वाली 04425 रक्सौल-आनंदविहार विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

- दिल्ली से 09 एवं 10 नवम्बर, 2020 को चलने वाली 02220 दिल्ली-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औड़िहार से गाजीपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी।

- गाजीपुर सिटी से 10 एवं 11 नवम्बर, 2020 को चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-दिल्ली विशेष गाड़ी औड़िहार से ही ओरिजनेट होकर चलायी जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से औड़िहार के बीच निरस्त रहेगी।

यह जानकारी अखण्ड भारत न्यूज परिवार को  अशोक कुमार 

जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी ने दी ।

अधिक जानकारी के लिए रेलवे के हेल्फ लाईन नम्बर पर सम्पर्क करें।




By-Pintu Singh

No comments