Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनियर में मनाया गया लोक आस्था का महापर्व डाला छठ



मनियर, बलिया ।लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पुजा का पर्व धूमधाम से मनियर में मनाया गया। व्रती महिलाओं ने शुक्रवार के शाम  अस्ताचंल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया वहीं शनिवार के दिन सुबह उदयामान सूर्य को अर्घ्य देकर पारण किया  । बतादेकि  मनियर कस्बे के परशुराम स्थान , चांदू पाकड़ पुल के पास, बड़ी बाजार, बहेरा नाले के किनारे चांदू पाकड़, बड़ी बाजार, मनियर उत्तर टोला, दार्रेपर ,घाघरा नदी के तट पर  नवका गांव, सांगापुर ,एलास गढ़ ,गोंड़वली,छितौनी ,ककरघट्टा,  गंगापुर, गौरा बंगही स्वर्गीय राम अवतार सिंह के पोखरा,  गौरी शाहपुर खड़ेसरी के पोखरा,  देवरार  दह  किनारे सहित आदि स्थानों पर छठ घाट पर महिलाओं ने पारम्परीक गीत गाते हुए   छठ घाटो पर पहुची व विधी विधान के साथ पुजा अर्चना किया दुध का अर्घ देकर वापस घर पहुच कर पारण किया । कुछ महिलाएं कोविड-19 के वजह से अपने दरवाजे पर ही गड्ढा खोदकर छठ व्रत किया। छठ पर्व पर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। मनियर चांदू पाकड़ बहेरा नाले के पुल के पास समाजसेवियों द्वारा घाट को अच्छी तरह से सजाया गया था तथा समाजसेवी व्यवस्था में व्यस्त देखे गए। वहीं सुबह गंगापुर में राजेश यादव के नेतृत्व में युवकों ने ब्रती महिलाओं एवं घाट से लौटने वाले लोगों को रोक कर चाय पिलाया जिसकी प्रशंसा लोगों द्वारा की जा रही है। कोई अप्रिय घटना ना घटे पुलिस बल चप्पे चप्पे लगी रही ।


राम मिलन तिवारी 


No comments