Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा सुलह-समझौते से पारिवारिक विवाद को कराया गया खत्म



- *मिशन शक्ति अभियान*


- *हक की बात, जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में आई थी समस्या*


बलियाः ‘हक की बात, जिलाधिकारी के साथ‘ कार्यक्रम में आई एक समस्या का सुखद परिणाम दो दिनों बाद ही देखने को मिल गया, जब प्रशासनिक सहयोग से मनियर थाना क्षेत्र के चकफुल निवासी अम्बिया बानो के पारिवारिक विवाद को खत्म कराया गया। जिलाधिकारी की पहल पर डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय, मनियर एसओ नागेश उपाध्याय, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर, बांसडीह कोतवाल राजेश सिंह, ग्राम प्रधान व समाजसेवी विजयानन्द पाण्डेय की उपस्थिति में सुलह समझौता कराया गया। आपसी राजीनामे के आधार पर विवाद को खत्म कराया गया। घर में बंद किए गए ताले को डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने खुलवाया। अब महिला अपने बाल-बच्चों के साथ घर में रहने लगी है। दरअसल, अम्बिया बानो के अलावा उनके पति ने भी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घर वालों द्वारा प्रताड़ित करने और घर से निकालकर उसमें ताला बंद कर देने का आरोप लगाया था। इस शिकायता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय को जिम्मेदारी दी। शुुक्रवार को श्रीमती पांडेय पुलिस व तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चकफूल गांव गयीं और परिवार से बातचीत कर सुलह समझौता कराया। साथ ही राजीनामा बनवाकर अम्बिया बानो को घर में प्रवेश दिलाया। प्रशासन की इस पहल को चहुंओर सराहना हो रही है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments