Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें किसने किया राजू ढाबा पर छापेमारी, दिया नोटिस



बलिया : 28 नवंबर 2020 को फेफना स्थित राजू ढाबा पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त ढाबे से संदिग्ध खाद्य के तीन नमूने संग्रहित किए जिसमें एक पनीर एक दही तथा एक अरहर की दाल का नमूना लिया गया। मौके पर विक्रेता व मालिक राजू गुप्ता मौजूद थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त ढाबे पर कोविड-19 एस0 ओ0 पी0 का पालन नहीं करते हुए पाया गया, जिसके लिए मौके पर विक्रेता व मालिक राजू गुप्ता को नोटिस दिया गया । परिसर की साफ-सफाई असंतोषजनक थी तथा फ्रिज में रखे हुए सामान काफी दिन के पुराने रखे पाए गए तथा फ्रिज की साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं थी। मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया की संदिग्ध नमूने जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए, जहां से उक्त खाद्य पदार्थो की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी दल पूर्व में सुबह एस0पी0 ऑफिस के निकट दो दूध के संदिग्ध नमूने भी संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा। छापेमारी दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह व चंद्र प्रकाश यादव उपस्थित थे।  टीम के सुरक्षा के लिए फेफना थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। 


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments