Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी रतसर का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बन्द पड़े पीएचसी को शुरू कराने का दिया आश्वासन


रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण मंगलवार को अपराह्न सीएमओ डा० जितेन्द्र पाल ने किया। सीएमओ के अचानक पहुंचने पर सीएचसी कर्मियों में अफरा तफरी की स्थिति रही। सीएमओ ने आते ही डिलिवरी रुम,कोविड कन्ट्रोल सेन्टर, इमरजेन्सी रूम और दवाओं का स्टाक देखा और बीडब्लूआर की बैठक में उन्होंनें नई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें शासन के मंशानुरुप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होने परिवार नियोजन एवं टीकाकरण के कार्य में लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाई की बात कहीं। उन्होनें कोरोना जांच के लिए  सैम्पलिंग की संख्या बढाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर, डा० अमित वर्मा, डा०आर.के.सिंह ,डा० फूलेन्द्र सिंह, पियूष बाबू, अरूण शर्मा,अनिल कुमार, जितेन्द्र सिंह, जे.पी. सिंह, एच.के.सिंह, अशफाक अख्तर, निहाल अहमद, लल्लन राम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

इनसेट: ग्रामीणों द्वारा अस्पताल के पुराने भवन पर भी स्वास्थ्य सेवा की बहाली की मांग पर

सीएमओ ने पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य भवन का भी निरीक्षण किया इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से उन्होनें कहा कि निकट भविष्य में जैसे ही बजट उपलब्ध हो जाता है तत्काल प्रभाव से इसकी मरम्मत कराकर चालू करा दिया जाएगा। इस अवसर पर डा. रकीफ अख्तर  रविशंकर सिंह, कुंवर अभिजीत सिंह,. अरुण सिंह, मुन्ना सिंह, अकबर अली, धन्नू गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments