Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक ब्लाक बनाने को शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्रधानाध्यापकों व प्रभारियो की बैठक

 


मनियर, बलिया । मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक ब्लाक बनाने के उदेश्य से शिक्षा क्षेत्र मनियर के समस्स्त प्रधानाध्यापक व प्रभारियो की बैठक शनिवार को बीआरसी कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम गुरु तेग बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई गयी । जिसमें प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, ई पाठशाला व मुहल्ला पाठशाला पर विधिवत चर्चा की गई।जिले पहुचे समन्वयक प्रशिक्षण प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि  प्रेरणा लक्ष्य के तहत हिन्दी व गणित में प्राथमिक कक्षाओं के पांच पांच बिन्दुओं पर बिस्तार से बच्चों को ज्ञान दी जाएगी। प्रेरणा सूची से बच्चों को विषय सम्वन्धित दक्षता का ज्ञान देना तथा उसी दक्षता मुल्यांकन प्रेरणा तालिका से की जाएगी। ई पाठशाला से वाट्स अप ग्रुप व दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को ज्ञान देना है। वहीं मुहल्ला पाठशाला के माध्यम से प्रत्येक अध्यापक गांव गांव में जाकर एक निश्चित स्थान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 15 - 20 बच्चों को अपने विषय को पढ़ाएंगे। सभी शिक्षको ने प्रेरक ब्लांक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में डीसी जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रवीण कुमार यादव, एसआरजी आशुतोष तोमर, प्राशिसंघ मनियर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री सतीश चन्द वर्मा, नियाज अहमद, सुनील शर्मा, एनुल हक, विद्या सागर मिश्रा,सुधीर कुमार , संजय पासवान, अखिलेश सिंह, रमेश कुमार ,प्रियम्बदा सिंह, विद्या वर्मा, अख्तरी बेगम, मंजूलता, कंचन देवी, अंजू सिंह आदि रहे।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments