Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुशासन दिवस के रूप में मना अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

  


रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप सिंह एवं कृषि विभाग के ईरशाद अंसारी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित व खेती के संबंध में चलाई जा रही रही योजनाओं के संबंध में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भोलाू सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, भाजपा नेता कनक पांडेय, महाबीर पाठक, मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य कौशल सिंह,भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन चौहान, ब्रजमणि पाठक, रोहित सिंह आदि ने विपक्ष द्वारा किसानों के आड़ में चलाये जा रहें राजनीतिक प्रोपोगंडा व दुष्प्रचार की आलोचना करते हुए इससे किसानों को सावधान रहने की अपील की । कार्यक्रम के पूर्व दीनदयाल उपाध्याय व अटल जी की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम के दौरान वीडीओ काॅन्फ्रेसिंग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 18 हजार करोड़ रूपये 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किये जाने का प्रसारण दिखलाया गया । इस मौके पर अनिल सिंह, मुकेश पांडेय,राजू पांडेय, ब्रजमणि पाठक शंभूशरण बेहाल दिनेश गिरी आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह व संचालन धनंजय सिंह ने किया। समारोह के अंत में वीडीओ धन प्राप्त यादव द्वारा समस्त उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया । 

इसी क्रम में गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती  में आयोजित समारोह में प्राचार्या डाॅ साधना श्रीवास्तव ने अटल जी की फ़ोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर ज्ञान प्रकाश वर्मा, राजीव रंजन  श्रीवास्तव, बीर बहादुर पाल आदि मौजूद रहें ।


पुनीत केशरी

No comments