Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती, किसान गोष्ठी का आयोजन

 


बलिया । इब्राहिमाबाद में विमलदास बाबा की कुटी पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान बंधुओ ने सहभागिता किया। गोष्ठी के पूर्व मुख्य अतिथि जिसमे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्भय सिंह गहलौत ने संयुक्त रूप से स्व०अटल बिहारी के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं गोष्ठी में उपस्थित किसानों से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के आय को दुगुना करने के लिए कृत संकल्पित हैं जिसके लिए उन्होंने किसानों के हित के लिए नए किसान बिल को लाए जिससे किसानों को बहुत सारे फायदे होंगे।कहा कि विपक्षी पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किसान बिल के विरोध में किसानों को गलत जानकारी देकर बरगला रहीं हैं।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से सीधा संवाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त जारी करने का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी में आए हुए किसानों को दिखाया गया। मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह व निर्भय सिंह गहलौत (पुर्व अध्यक्ष छात्र संघ ) के अलावा अखिलेश सिंह, रवि गिरी, सुशील, दिलीप सिंह, रमेश सिंह, निरंजन सिंह, नगेन्द्र, राजू, मुटुर, दीपक, नीरज, लक्की सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments