Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर पलटा, पुलिस ने एहतियात तौर पर आवागमन पर रोक लगाई


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा रसड़ा मार्ग पर सराय चावट के समीप गुरुवार को भोर में डीजल पेट्रोल भरा एक टैंकर सड़क के किनारे लगभग पंद्रह फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। इस घटना में टैंकर चालक व क्लीनर दोनों सुरक्षित है। टैंकर पलटने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो हो गई। एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है तथा पुलिस आवागमन प्रतिबन्ध कर दी है।

             जानकारी के मुताबिक मुगलसराय से पांच केएल पेट्रोल व पंद्रह केएल डीजल लोड कर टैंकर बेल्थरारोड जा रहा था। वह नगरा रसड़ा मुख्यमार्ग पर सराय चावट के नजदीक टर्निग पर पहुंचा था कि अचानक चालक को झपकी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर पलटने से उसमे लोड पेट्रोल डीजल रिस कर गड्ढे में गिर रहा है। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। टैंकर पलटने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को भगाई तथा आवागमन पर रोक लगा दिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी एहतियात तौर पर बुला ली गई। घटना में चालक की और क्लीनर दोनों सुरक्षित है। वहीं सोनापाली मोड़ के समीप बुधवार को रात आठ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस चालक व क्लीनर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाली।

                                    

संतोष द्विवेदी

No comments