Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय माता की मृत्यु दर कम करना: डा० राकिब अख्तर


रतसर (बलिया) मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शासन स्तर से गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल हेतु चलाये जा रहे प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुद्धवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र से आई दर्जनों गर्भवती महिलाओं को विभिन्न तरह की जांच कर उन्हें दवा दी गई। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरिन, एचआईवी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच तथा  का वजन का लिया जाना जरूरी है। शिविर में आयी महिलाओं को आयरन तथा कैल्शियम की गोली के अलावा फल वितरित किया गया। डा. रकीफ अख्तर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के समय माता की मृत्युदर को कम किया जाना है। गर्भवती महिलाओं को एनीमिया खून की कमी दूर करने के लिए आयरन युक्त चुकन्दर, हरी सब्जियां और फल खाने की सलाह दी गई। शिविर में चार टेबल पर आठ एएनएम की प्रति नियुक्ति किया गया था। इस अवसर पर डा० फूलेन्द्र सिंह, सुमित सिन्हा, आशा देवी, प्रीति पाण्डेय, अरुण शर्मा, वैम अजय कुमार, शिव जी यादव, एस एन त्रिपाठी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments