Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड टीकारण हेतु बलिया में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


बलिया।19 दिसम्बर 2020 जनपद में कोविड-19 से निजात दिलाने के उद्देश्य से कोरोना के टीकाकरण अभियान को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से सरकारी एव गैरसरकारी हेल्थ केयर वर्करो का दो दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के बीपीएम,बीसीपीएम,एचएस,चिकित्सा अधीक्षक,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,डाटा एंट्री ऑपरेटर,एचईओ आदि शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम को जनपद के डी आई ओ डॉ. ए. के.मिश्रा, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. शैलश कुमार, यूनिसेफ के DMC नाशिम खान ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.ए. के.मिश्रा ने बताया कि कोविड ऐप के द्वारा कोविड के विभिन्न पहलुओ के बारे में जाना जा सकता है। पहले फेस में जनपद मे 10319 लोगो को टीके लगाये जायेगे। सरकारी प्रतिष्ठान के 9239 और निजी क्षेत्र में 1080 लोगो को टीके लगाये जायेगे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को पहले टीका लगाया जाएगा,जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड के टीके लगेंगे,केन्द्रो पर दो से तीन बूथ बनाए जाएंगे, प्रत्येक बूथ पर स्टाफ नर्स, ए एन एम टीका लगाने का कार्य करेगी।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments