Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाल शोषण के खिलाफ चलाया गया इंडिया अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज जागरूकता कार्यक्रम


बलिया :  बाल शोषण के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज जागरूकता कार्यक्रम ऊँ साईं जनकल्याण सेवा संस्थान मिश्र नेवरी कदम चौराहा बलिया उत्तर प्रदेश के तत्वधान में सितोरियो कराटे स्कूल अॉफ बलिया भृगु नगर सतनी सराय बलिया में आयोजित कराया गया जिसमें 6वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मात्मबल व स्वयं सुरक्षा हेतु जागरूक कराना है ताकि बच्चे अपने शारिरीक, मानसिक, व्यवहारिक व यौन शोषण होने के खिलाफ जागरूक हो सके और अपने अपने अभिभावकों से समाज में होने वाले व्यक्तिगत शोषण को बेहिचक बता सकें और अभिभावक भी इस जागरूकता कार्यक्रम से सतर्क हो सकें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य रूप से संस्था प्रबंधक अमित कुमार सिंह, संस्था उपाध्यक्ष सुगेश सिंह ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालक श्री रंजन श्रीवास्तव ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता/आयोजक डॉ. कान्तेश्वर कुमार मिश्र अध्यक्ष ऊँ साईं जनकल्याण सेवा संस्थान बलिया उत्तर प्रदेश व सोनी श्रीवास्तव आइना अॉर्गोनाजेशन के प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया कार्यक्रम के सहयोगी रूप अजीत कुमार मिश्र व तेजस्वी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments