Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच क्रय केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश



- *मंगलवार को चले जांच अभियान में बंद मिले थे ये सभी क्रय केंद्र*


- *सरकार की उच्च प्राथमिकता में है धान खरीद, लापरवाही अक्षम्यः डीएम*


बलियाः धान क्रय केंद्रों पर खरीद में लापरवाही पर  जिलाधिकारी का रूख एकदम सख्त है। उन्होंने शुक्रवार को पांच क्रय केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। मंगलवार को चले जांच अभियान में पीसीएफ के ये सभी क्रय केंद्र मिले थे। जिलाधिकारी ने पीसीएफ प्रबंधक को पत्र लिख कहा है कि तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कर अवगत कराया जाए। चेताया है कि धान खरीद शासन की उच्च प्राथमिकता में है, लिहाजा इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई तय है।

मूल्य समर्थन योजना के तहत जिले के विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा संचालित क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जा रही है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को अभियान चलाकर विभिन्न अधिकारियों से इसकी जांच कराई। जांच में साधन सहकारी समिति नुरपुर, साधन सहकारी समिति शाहपुर, साधन सहकारी समिति, चेरूईया, साधन सहकारी समिति, विसुकिया व धान क्रय केंद्र एफपीसी चौरा कथरिया बंद मिले। इसकी रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को पत्र लिख इन पांचों क्रय केंद्रों के प्रभारियों खिलाफ तीन दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कराकर अवगत कराने का आदेश दिया है। जिला खरीद अधिकारी एडीएम व जिला खाद्य विपणन अधिकारी को भी खरीद पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने साफ कहा है कि खरीद में कहीं भी लापरवाही सामने आए तो प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाए।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments