Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजमगढ़ व बलिया से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी की कायाकल्प का किया निरिक्षण

 


रेवती (बलिया) आजमगढ़ व बलिया से आये डाॅ. संजय प्रियदर्शी व डाॅ. रंजय कुमार प्रसाद की टीम द्वारा सीएचसी रेवती के कायाकल्प का सूक्ष्म व गहन से निरीक्षण किया गया । लेबर रूम, ओ पी डी, दवा वितरण रजिस्टर, स्टोर रूम, ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण के संबंध में जांचोपरांत आवश्यक निर्देश दिये गये । निरीक्षण के पश्चात चिकित्साधिकारियों की बैठक कर अधिकारी द्वय द्वारा  आवश्यक जानकारी ली गई ।  टीम के आने से पूर्व सीएचसी का पूरा लुक बदला बदला सा दिख रहा था। स्ट्रेचर व व्हील चेयर भी पहली बार दिखाई दिये। सारा स्टाप वावर्दी के साथ दस्तानें पहने हुए थे। अस्पताल गेट से लेकर ओपीडी तक चूना व रंगरोशन के साथ फोर व्हीलर व दो पहिया वाहन करीने से खड़े दिखाई दे रहे थे। सीएचसी का पूरा लुक बदला बदला देख मरिज व लोग भी आश्चर्यचकित जान पड़ रहे थे । इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ रोहित रंजन, डाॅ अरविंद कुमार वर्मा, फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी, संदीप शर्मा ,हीरालाल, विनोद कुमार मिश्र, अजय केशरी आदि मौजूद रहें ।


पुनीत केशरी

No comments