Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वाराणसी में "बलिया की प्रतिमा" को मिला सम्मान



बलिया : "मंजिले उन्हें मिलती हैं जिनके सपनो में जान होती हैं, पँख से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती हैं" जी हाँ इसी लाइन को चरितार्थ किया है अमृतपाली की स्टेट अवॉर्ड के लिये चयनित प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय "पीहू" ने। जिन्हें मिशन शिक्षण संवाद की राज्य स्तरीय शैक्षणिक उन्नयन दो दिवसीय कार्यशाला वाराणसी में   सम्मानित किया गया। बता दे कि प्रतिमा उपाध्याय "पीहू" इसी वर्ष राज्यपाल पुरस्कार के लिए भी चयनित हुई हैं, प्रतिमा के  साथ- साथ आठ अन्य जनपदों के राष्ट्रीय एवम राज्यपाल पुरस्कार के चयनितों क्रमशः को भी सम्मानित किया गया। इसके आलावा प्रदेश के 200 से अधिक शिक्षकों को भी प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिशन शिक्षण संवाद की यह कार्यशाला जनपद वाराणसी के वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जिसका नेतृत्व व आयोजन वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने किया। बलिया से अजित कुमार सिंह , नंदलाल शर्मा , अनुराग तिवारी ने भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री अनिल राजभर,पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मंडलायुक्त वाराणसी दीपक सिंह, जिलाधिकारी वाराणसी कौसल राज शर्मा व सीडीओ मधुसूदन हुळगी आदि मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि  रहे।


धीरज सिंह

No comments