Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक ओवरटेक के दौरान बीच बचाव को लेकर हुई मारपीट सात लोग घायल



रेवती (बलिया) सहतवार थाना क्षेत्र के आसमानठोठा गांव में बाईक ओवरटेक को लेकर बीच बचाव के दौरान हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये । 

शुभम सिंह निवासी गांव गायघाट अपने पड़ोसी तूफानी सिंह के साथ शुक्रवार की रात 8 बजे अपने भाई सौरभ सिंह उर्फ पीयुष के शनिवार को होने वाले तिलक का कार्ड बांटकर बाईक से सहतवार से गायघाट गांव आ रहे थे। आसमानठोठा गांव में पीछे से आ रहे एक बाईक पर सवार सहतवार क्षेत्र के दो अज्ञात युवकों से बाइक ओवरटेक के दौरान कहा सुनी तथा मारपीट हो गयी। बचने के लिए एक युवक नजदीक के रामबेलास यादव के घर में घुस गया। रामबेलास द्वारा बीच बचाव करने युवकों ने उनकी पिटाई कर दी।इस पर घर के अन्य लोगों ने शुभम व तूफानी की भी पिटाई कर दी।मामला यहां शांत भी हो गया। इसी बीच तूफानी ने गांव गायघाट आकर घर पर कह दिया कि शुभम को आसमानठोठा में लोग मार कर घायल कर दिये है।इस बात को लेकर पुनः गायघाट से आये युवकों से वाद विवाद में लाठी डंडा के साथ ईट पत्थर से हुई मारपीट में एक पक्ष से शान्तनु सिंह (32) , सौरभ सिंह (25) , शुभम सिंह (22) तथा दूसरे पक्ष से रामबेलास यादव (55), अंकिता देवी पत्नी अंकित यादव (27), मोहन यादव (60), शान्ति देवी (50) वर्ष निवासी गांव आसमानठोठा घायल हो गये । आस पास के लोगों की सूचना पर मौके पहुंचे सहतवार एस एच ओ मंटू राम व एस आई गजेद्र राय ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद शान्तनु सिंह, सौरभ , शुभम सिंह तथा रामबेलास यादव व अंकिता देवी को सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर किया गया । बाद बलिया से सौरभ सिंह उर्फ पीयुष को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया । जिसके चलते सौरभ सिंह उर्फ पीयुष की शनिवार को होने वाली तिलक भी टल गई। सहतवार थाना इंस्पेक्टर राम ने बताया कि अभी किसी पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।


पुनीत केशरी

No comments